चुनाव से पहले शुरू होगा गांधी सेतु के समानांतर नए पुल का निर्माण और पुल की लाइफ 100 वर्ष होगी|
गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले चार लेन पुल का रास्ता साफ हो गया है। इस पुल को बनाने के लिए बाजी एसपी सिंगला प्राइवेट लिमिटेड ने मारी है। सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सबसे कम बोली लगाने वाली एजेंसी को पुल बनाने का जिम्मा दिया है। पुल के शिलान्यास की तिथि अभी तय नहीं है। लेकिन पथ निर्माण विभाग ने दावा किया है कि बिहार विधान सभा चुनाव के पहले हर हाल में पुल बनाने का काम शुरू हो जाएगा।
गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले इस परियोजना की कुल लागत 2926.42 करोड़ है। 5.63 किलोमीटर लंबे इस पुल के साथ एप्रोच रोड की कुल लंबाई 14.50 किलोमीटर है।
नया पुल बनाने का जिम्मा लेने वाली एजेंसी एसपी सिंगला 10 वर्षों तक इसकी मरम्मत व देखभाल करेगा। वैसे इस पुल का लाइफ लाइन 100 वर्ष का होगा। इसमें 5 बस ठहराव स्थल बनाए जाएंगे। साथ ही 4 व्हीकल अंडरपास होगा। पुल की चौड़ाई यानी वायाडक्ट 1565 मीटर होगी। पूरे पुल व पहुंच पथ पर लाइटिंग की व्यवस्था रहेगी। पुल के लिए 4.39 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता है जो कि अधिग्रहण हो चुका है।