विषय – साफ पार्टी (साथी और आपका फैसला पार्टी) का पब्लिक मै दिन प्रतिदिन पकड़ मजबूत|
फिर से वैशाली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में साफ पार्टी और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह के द्वारा राहत सामाग्री और नाव भी बाटा गया| वैशाली के भगवानपुर की जनता साफ पार्टी के द्वारा किया गया कार्यों की प्रशंसा कर रही है|सतपुरा के सनोज कुमार तिवारी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित होने के बाद राहत के लिए कुछ नहीं किया, वहीं बारिशपुर माल के सुरेश राय ने बताया कि अभी तक किसी पदाधिकारी ने हमारे गांव का दौरा नहीं किया है और ना हीं प्रशासन द्वारा एक भी नाव उपलब्ध नहीं कराई गई,हरपुर कस्तूरी गांव निवासी शिक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक किसी बडे़ राजनीतिक दल के नेता क्षेत्र का दौरा करने नहीं पहुंचेलेकिन साफ पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह साथी पहले नेता हैं जिन्होंने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया और बाढ़ पीडितों के लिए नाव उपलब्ध कराई है|
